लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान जो दृश्य सामने आए, उन्होंने बड़े दावों और जमीनी हकीकत के फर्क को उजागर कर दिया. मंच पर राष्ट्र निर्माण की बातें थीं, वहीं नीचे समोसे के लिए धक्का-मुक्की और सजावट के गमलों की लूट चल रही थी. वायरल वीडियो में दिखा कि कैसे सार्वजनिक कार्यक्रम अव्यवस्था और भीड़ मानसिकता का शिकार हो गया. यह मामला उत्तर भारत की सामाजिक-आर्थिक सच्चाई, गरीबी और मुफ्त संसाधनों पर टूट पड़ने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़ा करता है. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें. <br /> <br />#LucknowNews #UPNews #PMModi #CMYogi #SamosaFight #ViralVideo #IndiaReality #BJPNews #BreakingNews #GroundReport<br /><br />~ED.108~HT.408~GR.122~
